Tuesday, November 4, 2014

परसाई जन्मोत्सव पर डा विजय बहादुर सिंह का व्याख्यान

विवेचना संस्था व पहल द्वारा 22 अगस्त को महान व्यंग्यकार स्व हरिशंकर परसाई का जन्मदिवस मनाया जा रहा है। विवेचना व पहल द्वारा प्रतिवर्ष 22 अगस्त को परसाई जन्मदिवस के अवसर पर एक आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर विवेचना ने हिन्दी के सुप्रसिद्ध आलोचक डा विजयबहादुर सिहं, भोपाल को आमंत्रित किया है। डा विजयबहादुर सिंह ’परसाई और भारतीय लोकतंत्र’ विषय पर अपना व्याख्यान देंगे। इस अवसर पर अन्य अतिथि वक्ताओं के भाषण भी होंगे।
विवेचना व पहल का यह आयोजन  रानी दुर्गावती संग्रहालय, भंवरताल में संध्या 7 बजे आयोजित है। विवेचना व पहल की ओर से प्रो ज्ञानरंजन, राजेन्द्र दानी, हिमांशु राय, बांकेबिहारी ब्यौहार, वसंत काशीकर, संजय गर्ग ने सभी साहित्यप्रेमियों से इस अवसर पर उपस्थिति का अनुरोध किया है।

हिमांशु राय
सचिव

No comments:

Post a Comment