Monday, November 3, 2014

कोलकाता में नाटक ’मानबोध बाबू’ का मंचन


पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र द्वारा 23 मार्च से 27 मार्च 2014 तक राष्ट्रीय नाट्य समारोह का आयोजनकोलकाता में किया गया। इस समारोह में विवेचना जबलपुर को आमंत्रित किया गया। विवेचना जबलपुर ने 24 मार्च 2014 को कोलकाता में पूर्व क्षेत्र सांस्कृतिक केन्द्र के ऑडीटोरियम में अपने मौलिक नाटक ’मानबोध बाबू’ का मंचन किया। यह नाटक श्री चन्द्रकिशोर जायसवाल की इसी नाम की कहानी का नाट्य रूपांतर है। इसका निर्देशन वसंत काशीकर ने किया है। इस नाटक के 25 से अधिक मंचन पूरे देश के प्रतिष्ठित मंचों पर हुए हैं। समारोह के दौरान पूर्व क्षेत्र के रंगकर्मियों का एक वर्कशॉप भी हुआ।  इन युवाओं ने दूसरे दिन नाटक पर गंभीर चर्चा की और कहा कि ऐसा भावनापूर्ण नाटक उनने पहली बार देखा। इस नाटक का कोलकता के लिए विशेष महत्व है क्योंकि इसकी कहानी  इर्द गिर्द घूमती है. 

No comments:

Post a Comment