Friday, November 12, 2010

बनारस में 'सूपना का सपना'


विवेचना जबलपुर को बनारस में आयोजित 11 दिवसीय सांस्कृतिक आंदोलन में 13 अपै्रल 2010 को ’सूपना का सपना’ का मंचन करने हेतु आमंत्रित किया गया। सेतु सांस्कृतिक केन्द्र के सचिव डा सलीम राजा बनारस में कई सालों से राष्टीय नाट्य समारोह का आयोजन करते हैं। इस समारोह में जिसे आन्दोलन का नाम दिया गया है, कलाकारों की रैली, भारतेन्दु और जयशंकर प्रसाद के निवास स्थानों पर गोष्ठियां आदि भी आयोजित की जाती हैं। 4 अप्रैल से 13 अप्रैल तक आयोजित इस समारोह में उषा गांगुली और अनिल भौमिक भी अपनी प्रस्तुतियों के साथ शामिल हुए। विवेचना के नाटक सूपना का सपना के लेखक शाहिद अनवर हैं। निर्देशन वसंत काशीकर ने किया है। प्रमुख भूमिका विवेचना के वरिष्ठ कलाकार सीताराम सोनी और संजय गर्ग निबाहते हैं। नाटक में इन्दु सूर्यवंशी के अभिनय को बहुत पसंद किया गया। बनारस के श्री नागरी नाटक मंडली के ऐतिहासिक रंगमंच पर सूपना का सपना की प्रस्तुति को दर्शकों ने बहुत सराहा। विवेचना से हिमांशु राय और वसंत काशीकर भारतेन्दु के घर जाकर उनके परिजनों से भी मिले।

No comments:

Post a Comment