Friday, December 3, 2010

जबलपुर में ’मित्र’



जबलपुर में ’मित्र’
30 मई 2010 को विवेचना ने जबलपुर में ’मित्र’ नाटक का मंचन किया। विवेचना का यह नाटक बहुत प्रसिद्ध हुआ है और जबलपुर में दर्शकों की मंाग पर इसे मंचित किया गया। यह मंचन विवेचना ने स्वयं आयोजित किया। मानस भवन के मंच पर आयोजित इस नाटक को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक आए और नाटक को खूब सराहा। नाटक के लिए बहुत तैयारी के साथ एक भव्य सैट लगाया गया और दो दिनों की मेहनत से विवेचना के कलाकारों ने इसे संवारा। वसंत काशीकर ने मुख्य अभिनेता और निर्देशक की जिम्मेदारी पूरी तन्मयता से संभाली। मिसेज रूपवते की भूमिका में शैरी कक्कड़ ने प्रभावशाली अभिनय किया। रविवार होने के कारण बड़ी संख्या में एडवोकेट्स, डॉक्टर्स और प्रोफेशनल्स नाटक देखने आए।

1 comment: